
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें के निर्देश पर वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को थाना इलिया पुलिस ने मालदह गांव के समीप से पंद्रह हजार के इनामी शराब तस्करी और गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त जमालू आलम को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि जमालू आलम पिछले कई महीने से फरार चल रहा था। उसके ऊपर शराब तस्करी, गैंगस्टर और गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

मुखबिर से सूचना मिली कि जमालू आलम बिहार सीमा से सटे मालदह गांव के समीप किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मालदह गांव के बाहर बिहार सीमा पर नाकेबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस की नजर आरोपी पर पड़ गई और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया इनामी बिहार के चैनपुर थाना के हाटा गांव का निवासी है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष समेत चौकी इंचार्ज सूरज सिंह, राजेश यादव, कल्लन यादव, आलोक सिंह, दुर्गविजय वर्मा सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।