Sonbhadra News: मरीज को लेने निकली एम्बुलेंस ने कर दी घटना, एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर से दीवार और कार क्षतिग्रस्त, सीसीटीवी फूटेज वायरल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र चोपन की कुछ ही दुरी पर सरकारी एम्बुलेंस ने एक घटना कारित कर दी, जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल सीएचसी चोपन से बाहर निकलते ही एम्बुलेंस चालक ने खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ में दुकान के दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसका सिसिटीवी फूटेज वायरल हो रहा। फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस द्वारा दीवार तोड़ते हुए कार में जोरदार टक्कर मारी गईं और एम्बुलेंस को पीछे कर रफूचककर होने के लिए स्टार्ट किया गया लेकिन एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई।

हालांकि घटना को कारित करने के बाद एम्बुलेंस चालक और अटेंडेंट मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस मरीज को लेने के लिए हॉस्पिटल से निकली थी और गलत दिशा में जा रही एम्बुलेंस ने चंद कदमों की दुरी पर दुर्घटना कर दी। चालक नींद में था की नशे में इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

लेकिन एम्बुलेंस तेज़ गति में थी। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया-जुगैल मार्ग पर इंडियन बैंक के पास रात्रि करीब 01.07 बजे एंबुलेंस न0 UP 32 EG 4156 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा विपरीत दिशा में खड़ी वाहन स्विफ्ट डिजायर UP 64 W 4779 में टक्कर मार दी।

जिससे कार व खाली दुकान के स्वामी प्रवीण सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र नारायण सिंह निवासी मल्लाही टोला द्वितीय की दुकान की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। मौके से एंबुलेंस को क्रेन की सहायता से रोड से हटवा कर यातायात सुचारू करा दिया गया है।