
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज सहित जनपद के सभी नगर निकायों में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई दिवस में नगरवासियों की समस्याएं सुनी गई। नपा कार्यालय में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने रहवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। ईओ ने बताया कि जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में नपा कार्यालय में प्राप्त चार, नगर पंचायत घोरावल में दो, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में दो, नगर पंचायत चोपन में तीन, नगर पंचायत ओबरा में दो, नगर पंचायत रेनुकूट में पांच, नगर पंचायत पिपरी में दो, नगर पंचायत दुद्धी में दो, नगर पंचायत डाला बाजार में एक, नगर पंचायत अनपरा में तीन शिकायती पत्रों में से मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश से संबंधित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।