Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक के उड़ गए परखच्चे, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर कर्मनाशा नदी पुल के पास नेशनल हाईवे 19 पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन बिहार की तरफ भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप कर्मनाशा नदी पर बने नेशनल हाईवे 19 के पुल के पास वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहे दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तेज टक्कर के कारण बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइक सवारों को कुचलते हुए अज्ञात वाहन बिहार की तरफ फरार हो गया।

घटना की जानकारी होते ही सैयदराजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान यह जानकारी सामने आई कि बाइक सवार दोनों मृतक बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के निवासी हैं। हालांकि पुलिस अभी दोनों मृतकों की पूरी तरह पहचान करने में जुटी है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।