Chandauli News: सीएनजी ऑटो से गांजा तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, ऑटो से 40 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने रविवार को गरला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान 40 किलो अवैध गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि कोतवाली पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब पुलिस गरला तिराहे के पास ऑटो को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

वहीं पुलिस ने मौके से तीन तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्करों में कन्हैया यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी कल्याणीपुर भैंसहट थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार, सतीश कुमार पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम टोड़ी थाना भगवानपुर बिहार, और जयप्रकाश यादव पुत्र अरविंद यादव निवासी ग्राम कलौरा थाना चांद बिहार के निवासी हैं।

पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि हम लोग बराबर पैसा लगाकर कल्याणीपुर करकटगढ़ बिहार के सुनसान स्थान से एक व्यक्ति, जिसका नाम पता हम लोगों को नहीं पता, उसी से खरीद कर इसी ऑटो में रखकर छुपा कर बिहार से जंगल के रास्ते मुसाखाड़ होते हुए चकिया व मुगलसराय होते हुए बनारस बेचने के लिए ले जा रहे थे। हम लोग ऊंचे दामों पर व्यापारियों को बेच देते हैं और जो फायदा होता है, उसे हम लोग आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं।

थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्करों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है। गिरफ्तार टीम में उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, और कांस्टेबल राकेश यादव शामिल रहे।