Sonbhadra News: किशोर की ट्रक की चपेट में आने से मौत, बारात में शामिल होने आया था किशोर.

Story By: पंकज साहू, बभनी।
सोनभद्र।
थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर जनता स्कूल के पास रेणुकूट से छत्तीसगढ़ की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर 13 वर्षीय किशोर को कुचल दिया। जिससे किशोर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार नंदलाल (13) पुत्र परषोत्तान गोंड निवासी हरपुरा थाना विंढमगंज को मंगलवार की रात करीब 11 बजे पटाखे की शोर-गुल से किनारे हो रहे किशोर को तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

मृतक के पिता परषोत्तान ने बताया कि नंदलाल गांव से बारात में बभनी आया था। दरवाजे पर बारात लग रही थी। उसी समय रेणुकूट की तरफ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार से ट्रक ने कुचल दिया और मौत हो गई। बताया कि नंदलाल चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना होते ही चीख-पुकार शुरू हो गई। किसी प्रकार से जल्दी-जल्दी शादी संपन्न हुई। मौत की घर पर सूचना मिलते ही मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल मौके पर पहुंच गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।