Sonbhadra News: कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक CISF जवान की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र के CISF कालोनी के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमे मोटरसाइकिल चालक CISF जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार यादव (38) पुत्र स्व.श्याम लाल CISF कालोनी A-65 बुधवार की दोपहर बाद बीजपुर से अपने कालोनी की तरफ जा रहे थे कि CISF कालोनी से लगभग 400 मीटर पहले पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमे संतोष यादव घायल हो गए।

CISF जवानों की मदद से घायल संतोष को NTPC धन्वंतरि अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शाम को संतोष की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि CISF जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं। कार को पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया गया हैं और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।