Chandauli News: यूपी बिहार सीमा पर पुलिस ने स्कॉर्पियो से पकड़ा 370 लीटर विदेशी शराब, पुलिस को देखकर तस्कर स्कॉर्पियो छोड़ फरार.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप नेशनल हाइवे 19 से चेकिंग के दौरान सैयदराजा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यूपी-बिहार सीमा के पास पुलिस चेकिंग देख तस्कर पुलिस बूथ से पहले ही स्कॉर्पियो खड़ी कर फरार हो गए। पुलिस की मानें तो बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत पांच लाख रुपये है। पुलिस अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से बिहार के लिए शराब तस्करी की सूचना मिली।

सूचना पर गुरुवार को नौबतपुर पुलिस बूथ के पास प्रभारी थानाध्यक्ष सैयदराजा दिलीप श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को चेकिंग करते देख बिहार की तरफ जा रही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो पुलिस बूथ के पहले ही गई। पुलिस कर्मियों को शक हुआ जब तक वे हरकत में आते, स्कॉर्पियो सवार एक तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो स्कॉर्पियो में 22 बैग में रखे विभिन्न ब्रांड के 370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।