Sonbhadra News: अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक इलाज़ के बाद रेफर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना अंतर्गत आने वाले बग्घानाला के पास स्थित फ्लाईओवर पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनफान में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मिली जानकारी अनुसार सोमवार की दोपहर में चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला के पास वाराणसी- शक्तिनगर राज्य मार्ग के फ्लाईओवर पर चोपन से डाला की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके से गुज़र रहे लोग हादसा देख रूक गए और लोगों ने ही घायल चालक को इलाज के लिए सीएचसी चोपन के लिए भिजवाया। वही सीएचसी चोपन के चिकित्सकों द्वारा घायल चालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना में घायल स्कार्पियो चालक का नाम नूतन सिंह (38) निवासी चोपन बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया कर यातायात सुचारू कराया गया।