Sonbhadra News: सड़क पर चल रही ट्रक बनी आग का गोला, जंगल में घंटो जलती रही ट्रक.

Story By: चंदन कुमार, हाथीनाला।
सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रीवा-रांची मार्ग स्थित खोखा मोड के समीप एक टीपर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गईं। चलती टीपर वाहन आग का गोला बन गईं। देखते ही देखते धू धू कर जलती दिखी टीपर और घंटों जलने के बाद टीपर जलकर खाक हो गईं। घटना सोमवार दोपहर में उस समय हुई जब टीपर दुद्धि से डाला की तरफ जा रहा था।

तभी टीपर से धुआं निकलने लगा, धुआं निकलता देख टीपर चालक सड़क के किनारे खड़ा कर सुरक्षित बच निकला और अपने से लगी आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन देखते देखते आग की लपटे तेज हो गई और धू धू कर टीपर जल गया। इस बीच चर्चा यह भी है कि नेटवर्क न होने कि वजह से ड्राइवर तत्काल मदद नहीं मंगा सका। वही कुछ देर बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।

टीपर जितेन्द्र जायसवाल पुत्र जयप्रकाश जायसवाल निवासी कोटा थाना चोपन का बताया गया। इस दौरान यातायात कुछ देर तक प्रभावित रही। बतादे कि समय रहते यदि आग नहीं बुझाई जाती तो जंगल में भी आग लग सकती थी। हाथीनाला थाना प्रभारी भैय्या एस पी सिंह ने बताया एक टीपर में शार्ट शर्किट से आग लगने की सूचना मिली, सूचना उपरांत रेणुकूट से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया है।