Chandauli News: आभूषण दुकानदार को बातों में उलझाकर ग्राहक बनकर आया युवक गहना लेकर हुआ फरार, घटना सीसीटीवी में कैद.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस का खुफिया तंत्र फेल होता दिख रहा है। चोरी जैसी वारदातें खुल नहीं रही हैं। आए दिन नई-नई चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही शहाबगंज ब्लॉक के समीप स्थित एक फल की दुकान से दिन में ही संदूक से पैसा निकालकर आराम से युवक निकल गया। जब दुकानदार को शक हुआ तो सीसीटीवी में देखा तो एक अज्ञात युवक संदूक से पैसा निकालता हुआ साफ दिखा। पुलिस ने जांच-पड़ताल की लेकिन कुछ पता नहीं चला।

इसके कुछ ही दिन बाद अतायस्तगंज मोड़ से एक भैंस को हौसला बुलंद चोरों ने एक पिकअप गाड़ी पर लादकर ले गए, सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई। इसी क्रम में शुक्रवार को दिन में 12 बजे के करीब कस्बा में एक ज्वेलरी की दुकान पर दुकानदार को उलझाकर एक युवक गहने पर हाथ साफ कर दिया ।

जब दुकानदार को शक हुआ तो सीसीटीवी में देखा, तब चोरी करता हुआ युवक साफ दिखा। मामला थाना तक पहुंच चुका है, अब देखना है कि सीसीटीवी में साफ दिख रहे चोरी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आता है या नहीं।