Sonbhadra News: जायसवाल यूथ क्लब के होली मिलन समारोह में विधायक रमेश जायसवाल ने समाज के लोगों में भरा जोश, दिया हर सहयोग का भरोसा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के रामलीला प्रांगण में 26 मार्च बुधवार को लगातार चौथे वर्ष जायसवाल यूथ क्लब द्वारा भव्य ऐतिहासिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में चंदौली जनपद के मुग़लसराय से बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल और कार्यक्रम में घोरावल बीजेपी विधायक अनिल मौर्या और बीजेपी जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता भी शामिल हुए।

साथ ही जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जायसवाल युवा क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवाल, दुद्धी से उत्तर प्रदेश जायसवाल क्लब के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, भदोही से इंटरनेशनल वैश्य समाज फेडरेशन की महासचिव प्रियंका जायसवाल, ज़ी न्यूज़ संवाददाता सोनभद्र संतोष जायसवाल शामिल हुए। वहीं जिले के रामगढ़, कोन, खलियारी, मधुपुर, रेणुकूट, बभनी, म्योरपुर, अनपरा, दुद्धी, चोपन, ओबरा से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं का आगमन हुआ।

सर्वप्रथम समाज के कुल देवता श्री सहस्त्रबाहु जी का दीपदान पूजन आरती सम्पन्न हुआ। इसके उपरांत बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्री सहस्त्रबाहु जी की झांकी की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों के स्वागत में महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम जायसवाल, शालिनी जायसवाल एवं सभी महिला सदस्यों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

धरमचंद एवं राजेश जायसवाल और सभी पदाधिकारियों के द्वारा अपने समाज के संरक्षक गण का सम्मान किया गया। साथ में नगर अतिथियों और बाहर से आए अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री ने समाज के लोगों को कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा पर ध्यान दें।

वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आज हमारे समाज के युवक-युवतियां हर क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। समाज के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी। एक-दूसरे का सहयोग करना होगा। ताकि हर क्षेत्र में हमारे स्वजातीय बंधु आगे आ सकें। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगे।

वहीं जायसवाल यूथ क्लब के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जायसवाल यूथ क्लब द्वारा दो बीघा जमीन खरीदने के लिए तैयारी चल रही है। संरक्षक दीपचंद जायसवाल एवं प्रदीप जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में समाज की महिलाओं की सहभागिता के लिए उनकी प्रशंसा की गई।

जिला महामंत्री विनय जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने दूर-दूर से आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल, आशीष जायसवाल एवं नगर की टीम ने समारोह में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।

इस दौरान संतोष, मोहन, पवन, राजकुमार, अभिषेक, अंकित, शरद, शक्ति, विशाल, विनोद, रवि कुमार, रवि, नितिन, मुकेश, राहुल जायसवाल समेत अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने पत्रकार बंधुओं का एवं सभी अतिथियों का कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।