Chandauli News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की गई जान, घर से दुकान खोले जा रहा था वृद्ध.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप चंदौली-चकिया मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव निवासी 60 वर्षीय बहादुर मौर्या फत्तेपुर गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। गुरुवार सुबह घर से दुकान खोलने के लिए निकलकर जैसे ही गांव की सड़क पर पहुंचे, ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।