उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: 2.06 करोड़ की लागत से गड़ई नदी पर बने पुल का विधायक ने किया लोकार्पण, दो दर्जन गावो के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।

चंदौली। मुग़लसराय विधानसभा व सदर ब्लॉक क्षेत्र के परमानंदपुर बजहा इलाके में मंगलवार को गड़ई नदी पर 2 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बने पुल का मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन और ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया। इस पुल के निर्माण से लगभग दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। लोकार्पण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में गड़ई नदी पर पुल का निर्माण हुआ है। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि विकास और प्रगति का नया मार्ग है।

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया था कि उनकी सरकार में जिस परियोजना का शिलान्यास होगा, उसका लोकार्पण भी उसी कार्यकाल में होगा। आज इस पुल का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री जी के इस सपने को साकार करने का अवसर मिला है। मेरे लिए यह गौरान्वित करने वाला पल है। विधायक ने कहा कि यह पुल न केवल ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शेषमणि सिंह, सूरज सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, महेंद्र कुमार माही, महेंद्र श्रीवास्तव, रामदिहल, उमाशंकर मौर्य तथा रामाश्रय मौर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!