उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकमहाकुंभ 2025राज्यवायरल न्यूज़
Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर लिफ्ट खराब होने से लिफ्ट में फंसे यात्री.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगाया गया स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट यात्रियों की भीड़ बढ़ते ही जवाब देने लगे हैं। आए दिन इसके खराब होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को फ़ुटओवर ब्रिज से उतरने के लिए लगी स्वचालित सीढ़ी बंद रही।

वहीं मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित लिफ्ट श्रद्धालुओं के सवार होते ही खराब हो गया। इस दौरान श्रद्धालु दरवाजा पीटने लगे। वही इसकी जानकारी होने पर लगभग 20 मिनट बाद पहुंचे विभागीय कर्मी दरवाजा खोलकर यात्रियों को निकाला। इसके बाद श्रद्धालु राहत की सांस ली।