Sonbhadra News: राखड़ वाली डम्फर वाहन से ट्रक की जोरदार भिड़ंत एक कि मौत दो अंदर फंसे, दो थाने की पुलिस राहत बचाव में जुटी दिखी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव के पास सोमवार सुबह रिहन्द परियोजना के राख बंधे से राख लेकर जा रही हाइवा काल बनकर एक ट्रेलर ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी तो दो अन्य के केविन में फंसे होने की जानकारी बताई गई।

मौके पर बभनी और बीजपुर थाने की पुलिस फोर्स और इंस्पेक्टर बचाव कार्य मे लगे हुए हैं। बताया गया कि ट्रेलर ट्रक पंजाब से बीजपुर रिहंद प्लांट में पाइप लेकर आ रही थी तो बीजपुर से राख लोड कर आश्रम मोड़ की ओर हाइवा डम्फर जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार गलत दिशा से आ रही राखड़ वाली हाइवा ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे एक की मौत हो गयी।

केविन में दो लेगों के फंसे थे जिनको पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीकी हॉस्पिटल भेज दिया है जहां दोनों की हालत गम्भीर है। पुलिस गैस कटर की मदत से ट्रक को काट कर सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी रही।

प्रत्क्षयदर्शियों के अनुसार हादसे में दो लोग घायल हैं और एक की मौत हुई है। एक चालक बाल बाल बच गया। हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन को चलाया जाना है। जिस वाहन में राखड़ लदी है उसकी ही गलती है।

कई बार स्थानीय लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया कि ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया था कि ओवरलोड वाहनो का संचालन नहीं होगा, फिर भी ओवरलोड वाहनों का संचालन धरल्ले से जारी है।