Chandauli News: एशिया के प्रमुख चंधासी कोयला मंडी में एसआइबी विशेष टीम के छापामारी से हड़कंप, तीन सौ टन कोयला किया गया सीज.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। एशिया की प्रमुख चंधासी कोयला मंडी में मंगलवार की दोपहर में वाराणसी एसआइबी की विशेष टीम ने कोयला व्यापारी के कार्यालय और डिपो में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खरीद फरोख्त के रिकॉर्ड में बहुत कमिया मिली और टैक्स चोरी । मिले कागजात के हिसाब से डीपो में तीन सौ टन कोयला अधिक मिला। जिससे अधिकारियों ने डीपो में रखा तीन सौ टन कोयला को सीज कर दिया। अधिकारियों ने व्यापारी को चेताया शिघ्र ही बकाया टैक्स को जमा करें। छापेमारी के दौरान कोयला मंडी में हड़कंप मच गया। चंधासी कोयला मंडी में हेराफेरी, फर्जी बिल बाउचर, किसी दूसरे दुकान का रजिस्ट्रेशन यहां मिलता-जुलता हालत में मिलता है। कंपनी सोनभद्र, बिहार, झारखंड की होती है। उसी फर्म के नाम पर यहां मिलता है। जिससे सरकार को लाखों करोड़ों रुपए का नुक़सान उठाना पड़ता है। कितने फर्म को गुमनाम पड़े हैं । जिसे एसआईबी आज तक ढूंढ नहीं पाई।

एशिया की प्रमुख चंधासी कोयला मंडी में जीएसटी की विशेष जांच दल के डिप्टी कमिश्नर अरविंद सिंह अपने टीम के साथ साईमा इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर मंगलवार की दोपहर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान कोयला खरीद और बिक्री में भारी मात्रा में अनियमितता मिला। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी उक्त फर्म के डिपो में पहुंच गए। टीम के अधिकारियों ने लगभग तीन-चार घंटे तक डंप किए कोयले की जांच किया। जांच के दौरान तीन सौ टन कोयला कागजात के मिलान से ज्यादा मिला। इसके बाद अधिकारियों ने डिपो में रखा तीन सौ टन कोयला सीज कर दिया। वही व्यापारी को टैक्स जमाकर कागजात सही कराने का निर्देश दिया। जानकार सूत्रों के अनुसार कोयला मंडी में जो कोयल पकड़ा गया है। वह खदानों के से निकले चोरी का हो सकता है। वही कुछ व्यापारियों द्वारा फर्जी फॉर्म बनाकर भी कोयले की खरीद बिक्री वह जीएसटी चोरी का धंधा बदस्तूर किया जा रहा है । जिसकी शिकायत पर जीएसटी टीम द्वारा हमेशा कोयला मंडी में छापेमारी बराबर किया जाता है। चर्चाओं के अनुसार कोयला मंडी का एक बड़ा व्यापारी व मंडी में एक संस्था का पदाधिकारी व समाजसेवी के इशारे पर एसआईबी जीएसटी का छापा तेज हो गया है।