उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

Chandauli News: सैयदराजा गोली कांड में शहीद हुए अमर शहीद श्रीधर, गणेश व फेंकू राम को किया गया नमन, शहीद स्मारक पर दी गयी श्रद्धांजलि.

Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा।

चंदौली। 28 अगस्त 1942 को सैयदराजा गोली कांड में शहीद हुए अमर सेनानियों श्रीधर, गणेश व फेंकू राम की पुण्य तिथि पर आयोजित शहीद दिवस एवं श्रद्धांजलि समारोह बुधवार को सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित हुई। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह ने शहीद स्मारक पर सर्वप्रथम शहीदों एवं स्वाधीनता की लङाई में शरीक रणबांकुरों के शिलापट्ट पर मल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

तत्पश्चात विधायक ने कहा कि यह जनपदवासियों के लिए गौरव का दिन है। यहां की शहीदी धरती ने कभी अंग्रेजी हुकूमत स्वीकार नहीं किया। क्रांतिकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर सैयदराजा थाने पर तिरंगा फहराने के लिए निकल पड़े। उन्होंने शहीद स्मारक का हो रहे सुंदरीकरण पर योगी सरकार का धन्यवाद किया।

एमएलसी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सैयदराजा के क्रांतिकारी इतिहास से सभी परचित हैं। स्वाधीनता की लड़ाई में क्षेत्र के तीन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। वहीं दर्जनों घायल हो गए। उन्हीं की याद में बना शहीद स्मारक आज भी उनके बलिदान व गौरव की गाथा को बयां करती है।

द्वितीय सत्र के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष यूपी कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी असल में हमारे भगवान है। जिनके प्रयासों से हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि आजादी के लड़ाई में किसी की कोई जात पात नहीं था। केवल भारत माता को जंजीरों से मुक्त करना ही एक मात्र धर्म था। लेकिन आज के परिवेश में लोग जाति और धर्मो में बाँटकर केवल अपना सिक्का चलाना चाहते है।

चंदौली चिकित्सालय का नाम बदलने से पं कमलापति त्रिपाठी का चंदौली के विकास में संघर्ष को नहीं मिटाया जा सकता। क्योंकि वह दिलों में वास करते है। समारोह स्थल पर पहुंचने के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शहीदों के शिलालेख पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन् किया। इस अवसर पर डॉ राम सुधार सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में चंदौली के योगदान पर आधारित अपनी लिखी किताब ‘ सोना माटी की शौर्य गाथा’ नामक शीर्षक किताब का विमोचन किया। 

इस दौरान डॉ राजेश कुमार चौधरी, रामनिवास तिवारी, अशोक सिंह, डॉ रमाकांत सिंह, कैलाश नाथ सिंह, बनमाली पांडेय, विनोद सिंह, महिला नेत्री मधु राय, विश्वजीत सेठ, रजनीकांत पाण्डेय ,राजू कुमार चौधरी, रामानन्द यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह व संचालन प्रखर वक्ता डॉ समर बहादुर सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!