Sonbhadra News: एकतरफा प्रेम बना जानलेवा, प्रेमिका से मिलने कि ज़िद में युवक ने गवाई जान, पड़ोसी ही निकले कातिल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र.
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निफ्फ गांव में बावली में मिले युवक के शव के मामले का स्वाट, सर्विलांस और रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड के पीछे जो कहानी खुलकर सामने आई है वह भी काफी सनसनीखेज है।

पड़ोस में ही रहने वाली लड़की के एक तरफा प्रेम में पागल अमित सिंह उर्फ राजा शराब के नशे में प्रेमिका से मिलने की जिद कर बैठा। परिवार की इज्जत ज्यादा देख लड़की के दो भाइयों ने पहले अमित की जमकर पिटाई की फिर गांव में ही कुछ दूरी पर स्थित पानी से भरे बावली में ले जाकर धक्का दे दिया। जिससे पानी में डूबने से अमित की मौत हो गई। दोनों आरोपी सगे भाई गौरी निफ्फ गांव के ही निवासी है.

सीओ सिटी ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया और बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निफ्फ गांव में पड़ोस में रहने वाली युवती से मृतक अमित सिंह एकतरफा प्रेम करता था, बीते 30 जनवरी की रात मृतक शराब के नशे में युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान भाइयों की नजर उस पर पड़ी और भाइयों के द्वारा मना करने पर मृतक नहीं मान रहा था।

विवाद ज्यादा बढ़ने पर रात में परिवार की बेइज्जती के डर से दोनों भाइयों ने खेत में ले जाकर मृतक की जमकर पिटाई कर दी और शराब के नशे में धुत्त अमित सिंह को गांव में ही पानी से भरे एक बावली में धक्का दे दिया। हत्या की घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी अपने घर पहुंचे। बता दें कि मृतक के पिता की तहरीर पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मामले का खुलासा किया।

हत्या का खुलासा करते हुए सीओ सदर चारु द्विवेदी ने बताया कि बीते 31 जनवरी को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के ग्राम गौरी निफ्फ में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान 25 वर्षीय अमित सिंह पुत्र संगम सिंह के रूप में हुई। हत्या के बाद छानबीन के दौरान तथ्य सामने आया कि मृतक एकतरफा प्रेम करता था। इस बात की जानकारी होने पर आक्रोशित भाइयों ने गुस्से में आकर युवक की हत्या कर दी।

सीओ ने बताया कि मृतक अमित का आरोपियों के घर में आना-जाना था। बार-बार उसके बहन से मिलने का प्रयास करता था। उसी बात को लेकर भाई आक्रोशित रहते थे। मृतक और अभियुक्तों के घर आमने-सामने ही थे। सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने खुलासे के दौरान बताया कि राहुल और समीर नाम के दो भाई हैं, जिन्होंने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जबकि लड़की छेड़ने के मामले में इसके पूर्व कोई ऐसा मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था।

सीओ चारु द्विवेदी ने बताया कि हत्या उस समय की गई जब बीते 30 तारीख को रात को मृतक अमित कई बार आरोपियों के घर उनकी बहन से मिलने गया था। अभियुक्तों के बार-बार मना करने पर वह नहीं माना और कहासुनी सुनी के बाद अभियुक्तों द्वारा खेत में ले जाकर अमित को धक्का दे दिया गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था और उसमें दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभियुक्त वापस घर आ गए।