Chandauli News: परिजनों से नाराज वृद्ध ने बलुआ पूल से गंगा में लगा दी छलांग, मल्लाहो ने बचाई वृद्ध की जान.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से शुक्रवार की शाम को 75 वर्षीय बृद्ध सारनाथ मौर्य ने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से गागा में डूब रहे बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। जिसे बलुआ पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली अंतर्गत मझवार इलाके के निवासी बृद्ध सारनाथ मौर्य शुक्रवार की शाम को अपने घरवालों से नाराज होकर बलुआ स्थित गंगा पुल पर पहुँच गए। आत्महत्या करने के लिए उन्होंने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। गंगा किनारे मौजूद कुछ मल्लाह बैठकर बातचीत कर रहे थे। गंगा में किसी के कूदने पर तेज आवाज हुई तो नाव से पुल की तरफ भागकर गंगा में डूब रहे बृद्ध को पानी से बाहर निकाला।

मल्लाहो ने मामले की सुचना बलुआ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर वृद्ध को थाने ले आए। वृद्ध से बटकर पूरा मामला जाना और उनके परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर थाने बुलाया। काफी देर तक बृद्ध को समझा-बुझाकर बलुआ थानाध्यक्ष ने वृद्ध को परिजनों संग वापस भेज दिया। इस संबंध में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि किसी बात को लेकर बृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिन्हे मल्लाहो ने बचा लिया। उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया है।