Sonbhadra News: समाजवादी पार्टी की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, महंगाई और बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
समाजवादी पार्टी, विधानसभा 403-दुद्धी, सोनभद्र के म्योरपुर विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अवध नारायण यादव ने की और संचालन प्रेमचंद यादव ने किया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं बैठक प्रभारी अनिल यादव ने पार्टी की सांगठनिक रणनीतियों और आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ चर्चा की। अनिल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने और आगामी चुनावों में सफलता प्राप्त करने के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ना आवश्यक है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकारी एजेंसियों जैसे सीबीआई, ईडी और आईटी का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाया जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए कहा कि रसोई गैस, सरसों का तेल और दालों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति का संकल्प लेने का आह्वान किया, ताकि गरीब तबके की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सके।

अनिल यादव ने कहा कि आने वाला चुनाव हमारे बच्चों के भविष्य का चुनाव है। भाजपा सरकार में पीडीए (पिछड़ा-दलित-आदिवासी) का आरक्षण सुरक्षित नहीं है। उन्होंने एकजुट होकर भाजपा को हराने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की अपील की।

पर्यावरण प्रदूषण के नियंत्रण पर जोर देते हुए उन्होंने कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण, और स्वच्छता अपनाने की अपील की। इस अवसर पर अनवर अली, आशुतोष चतुर्वेदी, तनवीर अली, बलवीर, अमित भारती, मोहरलाल, अवध बिहारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।