Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर उमड़ी महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ में तीन यात्री हुए बीमार, आरपीएफ जवानों ने पहुंचाया मंडल रेल अस्पताल..

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले और स्नान कर वापस लौटने के दौरान भीड़ के कारण रविवार की रात और सोमवार को तीन यात्री बीमार पड़ गए। सभी को आरपीएफ की टीम ने लोको रेलवे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

महाकुंभ स्नान के बाद वापसी के दौरान बीमार पड़ रहे स्नानार्थियों को इलाज के लिए लगातार आरपीएफ जवानों को मशक्कत करनी पड़ रही है। स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार बीमार यात्रियों की मदद कर रही है।

रविवार की रात संगीता देवी (35) पत्नी ओमप्रकाश निवासी हुकाड़ीह, गोसालडीह, थाना सूर्यपुरा, रोहतास बिहार संगम स्नान से लौटते समय डीडीयू स्टेशन पर बीमार हो गई। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उसे लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसी तरह सोमवार की सुबह दस बजे प्रयागराज से आई स्पेशल ट्रेन से उतरते ही विश्वामित्र (45) निवासी गहमर जिला गाजीपुर बीमार हो गए। आरपीएफ ने उन्हें भी अस्पताल पहुंचाया। वहीं दोपहर में एक बजे गया जाने के लिए आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर सवार होते समय भीड़ देखकर एक यात्री अचेत हो गया। आरपीएफ जवानों ने अचेत यात्री को रेलवे अस्पताल पहुंचाया।