Sonbhadra News: सघन पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ, जिले के 304194 बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
सघन पल्स पोलियो महाअभियान के प्रथम चरण का रविवार को सीएमओ डा. अश्वनी कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित बूथ पर नवजात बच्चों को पोलियो की खुराब पिला कर किया। उन्होंने जनपदवासियों से शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील किया। इस अभियान के तहत जनपद के 304194 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार ने कहा कि जनपद को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। जनपद के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित करना है। इस महान कार्य में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. गिरधारी लाल ने बताया कि जनपद में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1092 बूथ बनाए गए हैं। जहां शुन्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 40 ट्रांजिट पोलियों बूथ बनाए गए हैं। साथ ही चोपन व सुकृत खदान क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को गठित टीम के सदस्य भ्रमणशील रहकर पोलियो की दवा पिलाएंगे। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रेमनाथ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. गिरधारी लाल, एसएमओ डब्लूएचओ डा. दीपक वाबू, यूनिसेफ प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, यूएनडीपी प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा, संजय कुमार सिह, नसीम, सुशील पांडेय मौजूद रहे।