Chandauli News: ईलाज के दौरान मजदूर की मौत, दो मंजिला मकान पर करकट रखने के दौरान गिरे थे दो मजदूर, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाने के अकटहवा आयुष अस्पताल के पास दो मंजिला मकान पर करकट रखने के दौरान बीते सोमवार को घायल दो श्रमिकों में से एक की ट्रामा सेंटर में उपचार के समय शुक्रवार की रात मौत हो गई। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढकला गांव निवासी विद्या सागर उर्फ गुड्डू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन पुत्री और एक पुत्र है। जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कुढकला निवासी विद्या सागर उर्फ गुड्डू और मधू काम कर रहे थे। सोमवार की शाम भवन स्वामी ने दो मंजिला मकान पर करकट रखने के लिए कहा था।

इस बात पर मजदूरों ने कहा कि करकट रखने का साधन नहीं है। तब भी भवन स्वामी ने करकट रखने के लिए कहा। करकट रखने के दौरान दोनों श्रमिक नीचे गिर गए थे। आनन-फानन में लोगों ने देवा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां गुड्डू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। छह दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे गुड्डू की शुक्रवार की रात मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कलावती बेसुध हो गई। मृतक की बेटियां तनु, राधा, गुड़िया और बेटे प्रिंस का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।