उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्य
Chandauli News: जीआरपी ने आरोपी प्रेमी से नाबालिग को किया बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। गुरुवार को डीडीयू जीआरपी को कई सफलताएं मिलीं। जीआरपी ने जहां एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया, वहीं दो मोबाइल चोर और एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने अपहरण से संबंधित वांछित अभियुक्त को प्लेटफार्म संख्या एक-दो के पश्चिमी छोर पर बने सैय्यद बाबा मजार के पास से गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई। बिहार पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता के बारे में सूचना दी गई थी। अपहरणकर्ता 24 वर्षीय रोहित कुमार, पुत्र विनय ठाकुर, निवासी ग्राम नरही, थाना कुर्था, जिला अरवल, बिहार के कब्जे से थाना कोंच, जिला गया, बिहार निवासी 17 वर्षीय नाबालिग अपहृता पीड़िता को बरामद किया गया।