प्रेम कहानी का सोनभद्र में खौफनाक अंत।A love story has a horrific ending in Sonbhadra। Bihar। Gujrat
Sonbhadra
10:27 AM, Oct 16, 2025
Share:
यूपी के जनपद सोनभद्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जहां बहन के भाइयों ने ही 1700 किलोमीटर दूर गुजरात से बुलाकर प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दोनों के शव को अलग-अलग क्षेत्र में जंगल में फेंक दिया, सोनभद्र पुलिस भी दो अज्ञात शव मिलने से बेहद चिंतित, परेशान और जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और मृतका के पांच अन्य भाई भी वांछित हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुरे मामला का खुलासा किया।

