अधिकारियों के सामने फूटा किसानों का गुस्सा। Farmers anger erupted in front of officials
Chandauli
1:35 PM, Aug 23, 2025
Share:
"धान के कटोरा के नाम से प्रख्यात चंदौली जनपद के किसानों ने किसान दिवस में सीडीओ के सामने बिजली विभाग और सिंचाई विभाग की कारस्तानी की पोल खोलकर रख दी। यही नहीं, खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों ने साफ किया कि अगर जिला प्रशासन समय से खाद, बिजली, और पानी उपलब्ध नहीं करा पाता, तो किसानों को साफ कह दें कि वे खेती करना छोड़ देंगे"