नाराज वकीलों ने किया डीएम का घेराव। Angry lawyers surrounded the DM। Murder। Hangama
Chandauli
3:08 PM, Sep 20, 2025
Share:
चंदौली: जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओ ने रोका डीएम का वाहन, अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर की गयी हत्या से वकीलों में आक्रोश, वकीलों ने डीएम के वाहन को बीच रास्ते में रोका, जमीन विवाद बताया जा रहा है अधिवक्ता कमला यादव की हत्या का प्रमुख कारण, एसडीएम कोर्ट से समय रहते निस्तारण नहीं होने के कारण बढ़ा विवाद, अधिवक्ताओं ने घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया, आरोपी भाई रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, वकीलों ने चेताया, जमीन विवाद निस्तारित न हुआ तो आंदोलन करेंगे, आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर सख्त कि कार्रवाई की मांग!