भूसी में छीपाकर बिहार शराब तस्करी का खुलासा।Bihar liquor smuggling exposed by hiding it in husk। UP
Chandauli
10:51 AM, Sep 15, 2025
Share:
चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अलीनगर के सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाइवे पर घेराबंदी कर एक ट्रक से 750 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। ट्रक से दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।