वीडियो गैलरी/वीडियो/brother became brother s life for the land

जमीन के लिए भाई बना भाई के जान का दुश्मन।For the sake of land, brother became enemy of brother life.

Chandauli

3:02 PM, Sep 20, 2025

Share:

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक भाई ने अपने भाई को गोली मार दी। आनन-फानन में घायल अधिवक्ता को परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अधिवक्ता कमला यादव के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता और परिजन रोते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाई फरार हो गया।


headingicon

सम्बंधित खबर

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.