विद्यालय पर गिरी आकाशीय बिजली, मच गया कोहराम। Lightning struck the school, causing chaos
Sonbhadra
3:10 PM, Sep 20, 2025
Share:
सोनभद्र: निजी स्कूल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, तेज़ बारिश में गरज के साथ अचानक हुए वज्रपात में अन्य दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल, आनन-फ़ानन में शिक्षकों द्वारा सभी छात्रों को निजी साधन से सीएचसी चोपन में इलाज़ के लिए कराया गया भर्ती, घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपनी टीम के साथ सीएचसी चोपन पहुंचे, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने सघन जांच के बाद दो छात्रों को किया मृत घोषित, दोनों घायल छात्राओं में एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी किया रेफर,एक छात्रा की सीएचसी चोपन में इलाज़ जारी, दुःखद घटना से परिजनों में मचा कोहराम, रो रो कर बुरा हाल, चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव स्थित ब्रह्म देव पब्लिक स्कूल नौटोलिया का मामला, CHC चोपन में मौजूद डॉ अर्जुन कुमार ने दोनों छात्रों के मौत कि पुष्टि.