मगरमच्छ के पीछे एमपी से आई वन विभाग की टीम। Forest department team from MP came after the crocodile
Sonbhadra
11:03 AM, Sep 10, 2025
Share:
सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी किले के पास सोन नदी से एक 14 फुट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है। मगरमच्छ के गले में लगे ट्रैकिंग कॉलर से मिली लोकेशन के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सोन नदी में जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान शुरू किया।