जाल में फंस गए नागराज, बचाने आए ग्रामीण। Villagers came to save the king cobra trapped in the net
Chandauli
3:05 PM, Aug 30, 2025
Share:
चंदौली: सब्जी के खेत की सुरक्षा के लिए लगे जल में फंसा कोबरा सांप, जहरीला और घातक नाग (स्पेक्टिकल कोबरा) को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मल्लाह बस्ती के युवकों ने साहस और सूझबूझ दिखाई, जाल में फंसे नाग देवता को जाल काटकर बाहर निकाला। गंगा के तटवर्ती इलाके में झाड़ियों में सांप को युवकों ने छोड़ा। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा निषाद बस्ती का मामला।