पीएम मोदी ने दी चंदौली को सौगात। PM Modi gave a gift to Chandauli। Cmyogi। Fishmarket। UP। Farmer
Chandauli
10:39 AM, Oct 16, 2025
Share:
चंदौली. 65 करोड़ की लागत से एक हेक्टेयर में बने मत्स्य मंडी का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मौजूदगी में संपन्न हुआ लोकार्पण कार्यक्रम, पूरे देश में पहली बार बनी है फिश कारोबार आधारित अल्ट्रा मॉडल बिल्डिंग, फिश मंडी में मछली पालन से संबंधित सभी जरूरी संसाधन एक ही छत के नीचे होंगे उपलब्ध, मछली पालन में जुड़े किसानों को इससे होगा लाभ, किसानों की बढ़ेगी आय, नेशनल हाईवे 19 के किनारे बने तीन मंजिला फिश मंडी में 111 दुकाने मत्स्य पालको को होगी आवंटित, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल, विधायक चकिया कैलाश खरवार भी रहे उपस्थित, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.