वीडियो गैलरी/वीडियो/pm modi inaugurated farmers expressed protest pm modi inaugurated the event farmers protested

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन किसानों ने जताया विरोध। PM Modi inaugurated the event, farmers protested

Chandauli

11:32 AM, Oct 16, 2025

Share:

चंदौली: अत्याधुनिक फिश मंडी से होने वाले फायदे पर किसानों ने उठाया सवाल, फीस मंडी में जब तक नहीं लगेगी प्रोसेसिंग यूनिट तब तक किसानों को नहीं होगा फायदा, मछलियों को प्रोसेसिंग और पैकेजीग कर निर्यात होने पर स्थानीय मत्स्य पलकों को होगा फायदा, फिश मंडी में प्रोसेसिंग यूनिट और आइस प्लांट लगाने का किसानों ने कि मांग, किसानों कि मांग मंडी में एफपीओ से जुड़े किसानों को दिया वरीयता, फीस मंडी में स्थानीय किसानों को नहीं मिलेगी वरीयता तो कैसे होगी किसानों कि आय दोगुनी, 111 दुकानों में PPP मॉडल में सबसे छोटी दुकानों का रेट 15 से 18 लाख रखा गया, जनपद का कौन सा किसान इतने महंगे दाम में खरीदेगा दुकान, भाजपा विधायक ने किसानों की मांग को लेकर अधिकारियों से वार्ता करने की कई बात, भाजपा किसान मोर्चा के काशी प्रांत के अध्यक्ष ने फिश मंडी के उद्घाटन से किसानों के फायदा होने की कही बात, फिश मंडी के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को भाजपा विधायक ने दिया धन्यवाद, 65 करोड़ की लागत से 1 हेक्टेयर बने आधुनिक फिश मंडी का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कार्यक्रम में रहे मौजूद.


headingicon

सम्बंधित खबर

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.