पुलिस को सड़क पर मिली करोड़ों की हेरोइन। Police found heroin worth crores on the road
Chandauli
3:09 PM, Aug 30, 2025
Share:
चंदौली: करोड़ों के हेरोइन के साथ एक तस्कर को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया, तस्कर से 1.120 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस की मानें तो बरामद हेरोइन की कीमत 2 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार तस्कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के जावदा थाना क्षेत्र का निवासी है। अज्ञात व्यक्ति के कहने पर हेरोइन लेकर मुगलसराय आया था तस्कर। मानसरोवर तालाब के पास अज्ञात व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए हेरोइन का खेप लाया गया था। मुगलसराय कोतवाली के मानसरोवर तालाब के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस को सफलता मिली।