खोया मंडी में छापेमारी से मचा हड़कंप। There was a stir due to the raid in Khoya Mandi.
Chandauli
11:08 AM, Oct 16, 2025
Share:
चंदौली : दीपावली त्यौहार को देखते हुए डीएमडी निर्देश पर मुस्तैद हुआ खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग, खाद्य सुरक्षा औषधि भाग में खोया मंडी में की छापेमारी, खोया की तीन दुकानों से भरा गया खोया का सैंपल, अचानक हुई इस छापेमारी से खोया मंडी में मचा हड़कंप, इस खोया मंडी से झारखंड के देवघर तक जाता है खोया, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी दुकानदारों पर कार्रवाई, पीडीडीयू नगर के धर्मशाला स्थित खोवा मंडी का मामला.