गांजा तस्करी के मामले का हैरान करने वाला खुलासा।Shocking revelation of the ganja smuggling case
Chandauli
10:53 AM, Sep 15, 2025
Share:
चंदौली। मुग़लसराय पुलिस ने एक हैरान करने वाले गांजा तस्करी के मामले का खुलासा किया है। ये गांजा तस्कर ऑटो से ओडिशा से गांजा की खेप लेकर सड़क मार्ग से कुशीनगर जा रहे थे। घटना तब सामने आई जब शनिवार की देर शाम मुग़लसराय कोतवाली के चकिया मोड़ तिराहे पर चल रही पुलिस चेकिंग को देखकर पुलिस वालों को टक्कर मारने के प्रयास कर भागने के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने कुशीनगर नंबर की एक ऑटो को पकड़ा। ऑटो को जब चेक किया गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक चीज़ नहीं मिली। लेकिन ऑटो की छत को देखकर पुलिस टीम को शक हुआ, तो पुलिस टीम ने ऑटो सवार दो युवकों से इसके बारे में पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवक घबराने लगे। चेकिंग कर रही मुग़लसराय कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने जब दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने कबूल कर लिया और ऑटो की छत पर बनाए गए गुप्त चेंबर में छुपाकर रखे 15 बंडल में रखे 32.970 किलोग्राम गांजा को बरामद किया।