वीडियो गैलरी/वीडियो/the act of these thieves will be surprised you will be surprised to know the exploits of these thieves

इन चोरों का कारनामा जान हो जाएंगे हैरान। You will be surprised to know the exploits of these thieves

Chandauli

3:12 PM, Sep 20, 2025

Share:

चंदौली। थाना चकिया और थाना शहाबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। फरार आरोपी को पुलिस पकड़ने में जुटी हुई है। पकड़े गए सभी चारों आरोपी राजस्थान राज्य के साथ-साथ चंदौली और आसपास के जनपदों से बाइक चुराते थे और उनका नंबर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे। यह सभी शातिर चोर बाइक चोरी कर उन्हें बेचकर अपने शौक को पूरा करते थे। चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को पकड़ा गया और उनके निशानदेही पर दो अन्य चोर पकड़े गए, और एक-दो गैराज से सभी चोरी की बाइक बरामद हुई हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.