जो राष्ट्र विरोधी ताकतें है कुचल दी जाएगी। Anti national forces will be crushed। SanjayNishad।Pmmodi
Chandauli
10:34 AM, Oct 16, 2025
Share:
चंदौली...65 करोड़ की लागत से एक हेक्टेयर में बने मत्स्य मंडी का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मौजूदगी में संपन्न हुआ लोकार्पण कार्यक्रम, देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा...यह देश के लिए चिंता का विषय है हर नागरिक को सोचना चाहिए भारत भारतीयों का है तुष्टिकरण नहीं है, जिनको जाना था बांग्लादेश चले गए भारत भारतीयों का है, भारतीय, सभ्यता का लोग समर्थन करें भारत के राष्ट्र निर्माण में, जो राष्ट्र विरोधी ताकतें है सब कुचल दी जाएंगी, जो भारत के निर्माण में साथ रहेगा वही रहेगा.

