झोलाछाप डॉक्टर ने ली बच्चे की जान, हुआ हंगामा। quack doctor took the child's life, causing an uproar
Chandauli
8:01 PM, Sep 13, 2025
Share:
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर में रक्षा हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से 9 वर्षीय एकलौते बालक अंकित की मौत हो गई। वह यूकेजी का छात्र था। मौत की खबर पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। डॉक्टर घर के अंदर लॉक कर छिप गया। हंगामा को देखते हुए बलुआ थाने की फोर्स भी पहुंच गई। मौके पर प्रभारी चिकित्साअधिकारी भी पहुंच गए। बलुआ एसओ ने हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर मनीष दुबे को थाने ले आए।