वकीलों ने की दरोगा की पिटाई, बढ़ा बवाल। Lawyers beat up the police inspector, chaos increased.
varanasi
2:47 PM, Sep 20, 2025
Share:
वाराणसी। कचहरी के गेट नंबर दो पर मंगलवार को आए बड़ागांव थाने के दरोगा को वकीलों ने जमकर पीट दिया है। वकीलों की पिटाई से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में दरोगा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स कचहरी में तैनात कर दी गई। पूरी कचहरी छावनी में तब्दील हो गई।