बैग में रखा था USA मेड पिस्टल पुलिस ने दबोचा। USA made pistol was kept in the bag, police caught it
Chandauli
12:22 PM, Sep 16, 2025
Share:
चंदौली। थाना बलुआ पुलिस, SOG और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस टीम ने एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से मेड इन यूएसए लिखा पांच पिस्टल और मैगजीन बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद गुड्डू बिहार के मुंगेर से असलहे की खेप लेकर भदोही सप्लाई देने जा रहा था। आरोपी को एक पिस्टल के बदले 25 हजार रुपये मिलने थे। पुलिस टीम असलहा तस्कर से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।