वीडियो गैलरी/वीडियो/there was a fierce collision of two bikes a terrible collision between two bikes caused chaos

दो बाइकों की भीषण टक्कर मच गया कोहराम। A terrible collision between two bikes caused chaos

Chandauli

10:56 AM, Sep 15, 2025

Share:

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बटौवा गवा के पास नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर रविवार शाम लगभग 5 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाघी गांव के 35 वर्षीय राम प्यारे और सोनभद्र निवासी सुनील की मौत हो गई। प्रदीप यादव को गंभीर हालत होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। राम प्यारे की मौत से बाघी गांव में शोक का माहौल है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.