दो बाइकों की भीषण टक्कर मच गया कोहराम। A terrible collision between two bikes caused chaos
Chandauli
10:56 AM, Sep 15, 2025
Share:
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बटौवा गवा के पास नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर रविवार शाम लगभग 5 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाघी गांव के 35 वर्षीय राम प्यारे और सोनभद्र निवासी सुनील की मौत हो गई। प्रदीप यादव को गंभीर हालत होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। राम प्यारे की मौत से बाघी गांव में शोक का माहौल है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।