लगातार बारिश से सड़क पर आया नदियों का पानी। Due to continuous rain, river water came on the road
Chandauli
2:23 PM, Aug 30, 2025
Share:
चंदौली: बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों में भर पानी, नौगढ़, मुसाखाड़, चंद्रमा बांध से छोड़ा गया पानी, पानी के बढ़ते दबाव के कारण बांधों से 10 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी, पानी छोड़ जाने से पहाड़ी नदियां उफान पर, चकिया तहसील के चकिया अहरौरा मार्ग पर आया गड़ई नदी का पानी, अमरा दक्षिणी गांव के पास चकिया अहरौरा मार्ग पर 2 फीट ऊपर से गुजर रहा पानी, मुजफ्फरपुर गांव के पास बने बंदी के तीन फीट ऊपर से गिर रहा है पानी, बंधी से गिर रहे हैं पानी के तेज बहाव देख सहम जा रहे हैं लोग, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियों के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की बढ़ी चिंता.