जो हुआ गोवंश तस्करों और पुलिस का आमना सामना। encounter between cow smugglers and police। UPPolice
Sonbhadra
11:26 AM, Oct 16, 2025
Share:
सोनभद्र... 25 हजार इनामी फरार अंतरप्रांतीय गोवंश तस्कर कि पुलिस से हुई मुठभेड़, पुलिस से घीरता देख गोवंश तस्कर ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी गोवंस तस्कर के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश की पहचान थाना रायपुर के सरईगढ़ निवासी संजय उर्फ़ दीवाना के रूप में हुई, घायल बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद, घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज हेतु भेजा जिला अस्पताल, कुख्यात पशु तस्कर संजय दीवाना कई बार पशु तस्करी में जा चुका है जेल, दर्ज है कई आपराधिक मामले, 11 अक्टूबर की सुबह पिकअप से गोवंश लेकर बिहार जा रहे तस्करों की पुलिस ने की थी घेरेबंदी, पन्नूगंज पुलिस की घेराबंदी देख पुलिसकर्मियों को तस्करों ने अपने वाहन से कुचलने का किया था प्रयास, भगाने के प्रयास में पलट गई थी गोवंश से भरी तस्करों की पिकअप, पुलिस ने मौके से दो गोवंश तस्करों को किया था गिरफ्तार, मौके से फरार हो गया था संजय उर्फ दीवाना, पन्नुगंज थाना क्षेत्र की सिलहट पीएसी कैंप के पीछे जंगल में हुई मुठभेड़.