जब बाजार में भीख मांगने लगे पूर्व सपा विधायक। When former SP MLA started begging in the market। BJP
Chandauli
11:12 AM, Oct 16, 2025
Share:
चंदौली। सैयदराजा के पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिलाने और सरकार व प्रशासन को आईना दिखाने के लिए अनूठा कदम उठाया। रविवार को उन्होंने धीना बाजार में जाकर दुकानदारों से भीख मांगी और मिले पैसे किसानों को दे दिए। यह पहल डैना और आसपास के गांवों के किसानों द्वारा घोसवा ड्रेन की सफाई के बाद हुई, जिसमें जेसीबी से घास हटवाने में उन्हें काफी खर्च करना पड़ा था।