Chandauli News: पंखे के सहारे लटकता मिला विवाहिता का शव, मचा कोहराम, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र मढिया गांव के नई बस्ती में विवाहिता ने पंखे के सहारे फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की जानकारी मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँचे मुगलसराय कोतवाल ने लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। विवाहिता की मौत से दो बच्चों के सर से माँ का साया उठ गया।

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना के अलीपुर मिर्जापुर गांव निवासी प्रेमलता यादव पुत्री लालधर यादव उम्र 28 की शादी वाराणसी बड़ी पियरी निवासी होरीलाल यादव पुत्र छनाउलाल के साथ 2017 में हुई थी। जिससे दो बच्चे सृष्टि 7 वर्ष और वेद यादव 5 वर्ष हैं। होरीलाल पिछले 5 साल से मढिया गांव में मकान बनवाकर परिवार संग रहता है और वाराणसी कबीरचौरा में अमूल कंपनी में कार्य कर अपने माता-पिता सहित परिवार का जीवकोपार्जन चलाता है।

शुक्रवार की दोपहर पारिवारिक कलह से तंग आकर प्रेमलता ने छत पर अपने कमरे में पंखे में दुपट्टा के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सास शीला देवी ने घटना की सूचना फोन के माध्यम से प्रेमलता के मायके वालों को दी। घटना की जानकारी होते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। मायके वाले मढिया गांव पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और घर के पास लोगों की भीड़ लग गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने घटना के बारे में बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।