उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकराज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: निर्माणाधीन वन स्टॉप सेन्टर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन वन स्टॉप सेन्टर (महिला कल्याण विभाग), जिला संयुक्त चिकित्सालय, लोढ़ी सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था- जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सोनभद्र के द्वारा कराया जा रहा कार्य के स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा भवन के निर्धारित संरचना/डिजाइन का अवलोकन करते हुए निर्माणाधीन भवन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में गुणवत्ता पूर्ण अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की भवन निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाये, जिससे भविष्य में भवन की मजबूती बनी रहें। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) सुधांशु शेखर शर्मा व अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!