Sonbhadra News: टीकाकरण के बाद बकरियों की बिगड़ी हालत, कई बेजुबान बकरियों ने तोड़ा दम.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर कोइलहियां गांव में पशुपालन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। सरकारी टीकाकरण के बाद दर्जनों बेजुबान बकरियों ने दम तोड़ दिया। पशुपालक की तरफ से मामले में पुलिस को लिखित सूचना दी गई है।

वही पशुपालन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर कोइलहियां गांव में पशुपालक गुलाब यादव ने बीते 29 अगस्त को मधुपुर सरकारी पशु अस्पताल के पशु डॉक्टर द्वारा टीका लगाया गया था। टीका लगाने के कुछ देर बाद ही बकरियों की हालत बिगड़ने लगी इसमें कई बकरियो की मौत भी गई गयी।

इस मामले में जब पशुपालक ने डॉक्टर से पुछा तो डाक्टर ने अपना पल्ला झाड लिया। पशु डॉक्टर ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं क्या कर सकता हूं। वही पीड़ित किसान ने इस सम्बन्ध में एक लिखित शिकायत क्षेत्रीय पुलिस चौकी पर दिया है। जहां लिखित शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। इस संबंध में पशु चिकित्सा डॉ दीपक ने बताया कि पशुपालक द्वारा बताया गया है कि उसकी बकरियां मर रही है। जिसके बाद बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मधुपुर क्षेत्र में पशुपालन विभाग की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। क्षेत्र के पशुपालकों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल से कोई भी मदद नहीं मिलती है। कोई भी सरकारी मुफ्त सेवा उपलब्ध नहीं है, सभी सेवाओं के लिए पैसे देने पड़ते हैं।